https://www.google.com/amp/s/m.livehindustan.com/career/story-ccsu-chaudhary-charan-singh-university-examination-in-april-20000-students-affected-by-incomplete-preparation-3882250.amp.html
Read
CCSU: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा अप्रैल में, अधूरी तैयारी से 20000 छात्र प्रभावित
गौरव शर्मा,नोएडा
Last Modified: Sun, Feb 28 2021. 23:10 IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वार्षिकी परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, इन परीक्षाओं को लेकर जिले में करीब 20 हजार छात्रों की टेंशन बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि अवकाश व अन्य कारणों से कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में तैयारी पूरी करना ही चुनौती बन गया है।
अप्रैल के पहले सप्ताह से बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम आदि की वार्षिकी परीक्षाएं शुरू होनी है। जिले के 70 से अधिक डिग्री कॉलेजों में करीब 20 हजार छात्र व छात्राएं ऐसे हैं, जो इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। नोएडा के बीए में अध्ययनरत छात्र सुमित ने बताया कि दिसम्बर में एडमिशन फार्म भरवाए गए। उसके बाद ऑनलाइन तैयारी कराने लगे। 25 फरवरी से ऑफलाइन कक्षा शुरू हुई हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से छात्र कितने पढ़ पाते हैं। इसकी जानकारी सभी को है। इसी बीच में सरकारी, साप्ताहिक व अन्य छुट्टियां रहीं। इन हालातों में तैयारी पूरी होना कहा सम्भव हैं। अन्य छात्र राजीव ने बताया कि सीसीएसयू को छात्र व छात्राओं को और समय देना चाहिए, ताकि छात्र सही से तैयारी कर परीक्षा दें और अच्छे अंक हासिल कर लें।
जून के अंत तक आएंगे रिजल्ट, परीक्षा होनी तय
विवि परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जून के अंत तक तक हर हाल में वार्षिकी परीक्षा के परिणाम जारी होने हैं। यह तब ही होगा, जब परीक्षाएं अप्रैल में शुरू कर दी जाएंगी। छात्र व छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय दिया गया है। उनकी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों कक्षाएं अब चल रही हैं।
सीसीएसयू की प्रति कुलपति वाई विमला ने कहा, 'कुछ छात्रों ने प्रवेश ही देर से लिया था। इसमें यूनिवर्सिटी की क्या कमी है। कोरोना के कारण क्लास ऑफलाइन हो गई थीं। लेकिन कक्षाएं नियमित तौर पर चलती रहीं। अप्रैल के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।'
#ccsu#ccsunewupdate#
#ccsulatestupdatetoday
#ccsubreakignews
#ccsubackform
#ccsuimprovementform
#ccsuresult2020
#ccsunewupdate
#ccsulatestupdate
#ccsumeritupdate
#ccsuadmissionupdate
#ccsuofferletterupdate
Subscribe To Latest update
Thanks to watch
Read
CCSU: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा अप्रैल में, अधूरी तैयारी से 20000 छात्र प्रभावित
गौरव शर्मा,नोएडा
Last Modified: Sun, Feb 28 2021. 23:10 IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वार्षिकी परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, इन परीक्षाओं को लेकर जिले में करीब 20 हजार छात्रों की टेंशन बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि अवकाश व अन्य कारणों से कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में तैयारी पूरी करना ही चुनौती बन गया है।
अप्रैल के पहले सप्ताह से बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम आदि की वार्षिकी परीक्षाएं शुरू होनी है। जिले के 70 से अधिक डिग्री कॉलेजों में करीब 20 हजार छात्र व छात्राएं ऐसे हैं, जो इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। नोएडा के बीए में अध्ययनरत छात्र सुमित ने बताया कि दिसम्बर में एडमिशन फार्म भरवाए गए। उसके बाद ऑनलाइन तैयारी कराने लगे। 25 फरवरी से ऑफलाइन कक्षा शुरू हुई हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से छात्र कितने पढ़ पाते हैं। इसकी जानकारी सभी को है। इसी बीच में सरकारी, साप्ताहिक व अन्य छुट्टियां रहीं। इन हालातों में तैयारी पूरी होना कहा सम्भव हैं। अन्य छात्र राजीव ने बताया कि सीसीएसयू को छात्र व छात्राओं को और समय देना चाहिए, ताकि छात्र सही से तैयारी कर परीक्षा दें और अच्छे अंक हासिल कर लें।
जून के अंत तक आएंगे रिजल्ट, परीक्षा होनी तय
विवि परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जून के अंत तक तक हर हाल में वार्षिकी परीक्षा के परिणाम जारी होने हैं। यह तब ही होगा, जब परीक्षाएं अप्रैल में शुरू कर दी जाएंगी। छात्र व छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय दिया गया है। उनकी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों कक्षाएं अब चल रही हैं।
सीसीएसयू की प्रति कुलपति वाई विमला ने कहा, 'कुछ छात्रों ने प्रवेश ही देर से लिया था। इसमें यूनिवर्सिटी की क्या कमी है। कोरोना के कारण क्लास ऑफलाइन हो गई थीं। लेकिन कक्षाएं नियमित तौर पर चलती रहीं। अप्रैल के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।'
#ccsu#ccsunewupdate#
#ccsulatestupdatetoday
#ccsubreakignews
#ccsubackform
#ccsuimprovementform
#ccsuresult2020
#ccsunewupdate
#ccsulatestupdate
#ccsumeritupdate
#ccsuadmissionupdate
#ccsuofferletterupdate
Subscribe To Latest update
Thanks to watch
- Категория
- Усилители

Комментариев нет.